दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को भारत का सर्वोच्च राजभाषा-सम्मान “कीर्ति पुरस्कार” (प्रथम पुरस्कार) से नवाजा गया है। यह पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। सर्वोच्च सम्मान रविवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में प्रदान किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने इसे दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को सौंपा।
हिंदी राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि हिंदी न केवल राजभाषा है, बल्कि राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी भी है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान राजभाषा के प्रयोग और प्रचार-प्रसार में अन्य उपक्रमों के लिए प्रेरणास्रोत है। अमित शाह ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो लगातार हिंदी को बढ़ावा देने का काम कर रही है, और इसी प्रयास के लिए इसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज, कहा-‘बलात्कारी और लड़की के बीच लूडो…’
कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम
डॉ. विकास कुमार ने इस सम्मान को पूरे संगठन के कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो न केवल आधुनिक परिवहन प्रणाली के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन में भी देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इस कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में दिल्ली मेट्रो की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजीत शर्मा (निदेशक/वित्त), राजभाषा अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
इसलिए मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान
दिल्ली मेट्रो नियमित रूप से अपने प्रशासनिक कार्यों, पत्राचार, सूचना पट्टों, यात्री घोषणाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देती रही है। इसी प्रयास और उत्कृष्ट कार्यान्वयन के चलते इसे यह सर्वोच्च राजभाषा सम्मान प्राप्त हुआ है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि यह कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक