कुंदन कुमार, पटना। दरभंगा में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा द्वारा कथित तौर पर सवाल पूछे जाने को लेकरयूट्यबर दलीप कुमार सहनी की पिटाई और गाली गलौज देने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज होती नजर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचकर पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात की है। साथ ही वह मामले में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए सिंहवाड़ा थाना पहुंचे हैं। तेजस्वी के साथ पीड़ित यूट्यूबर पत्रकार दलीप सहनी समेत अन्य लोग मौजूद हैं।
दरभंगा रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले को लेकर बिहार सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में पूरे तरीके से अराजकता का माहौल है। सवाल सड़क को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा से पूछा गया तो वो भागने लगे। आज पीएम मोदी जी बिहार आ रहे है, आप बिहार आते हैं, आप रोते हैं की आपकी मां को अपशब्द कहा गया, लेकिन बिहार में मंत्री पत्रकार को गाली देते हैं। इसपर क्यों जवाब नहीं देते?
राजद नेता ने कहा कि, मंत्री पत्रकार को गाली देते हैं। मारते और पिटते हैं। ये सही है? उन्होंने कहा कि, देश में कानून सबके लिए एक बराबर है। बिहार में प्रशासन और मंत्रियों के बीच गजब की जोड़ी हो गई है। यहां मंत्री कुछ भी करें पुलिस नहीं पकड़ती है। वहीं, केवल शराब के नाम पर लोगों को जेल में डाल दिया जाता है।
तेजस्वी ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि, मंत्री जब पत्रकार को ही गाली दे, तो आम जानता का क्या होगा? तेजस्वी ने कहा, पीएम मोदी आज बिहार आ रहे हैं, तो कार्रवाई करेंगे क्या? मां की बात करेंगे, लेकिन अपने मंत्री के हरकत पर जवाब देंगे मोदी जी?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हमने निर्णय लिया है की सबको न्याय मिलना चाहिए। हम दरभंगा जा रहे है और उस मंत्री जीवेश मिश्रा के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज कराएंगे। क्योंकि मंत्री ने पत्रकार को गाली दिया है। दरभंगा और मधुबनी में अधिकारियों का मनोबल बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि, BJP कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा गाली देते हैं, वो BJP को पसंद है। जीवेश मिश्रा पर तो नक़ली दवा बनाने का आरोप है। बिहार में BJP अपराधियों को मंत्री बना रही है। सरकार में बैठे सब लोग अपराधी है। अपराधी विजय और सम्राट हो गए हैं। मंत्री जी अब पत्रकार को गाली दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि, यदि दरभंगा की पुलिस अगर मंत्री पर कार्यवाई नहीं करेगी तो जानता जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- ”आप’ तो जुमलेबाज हो, वादा कर के भूल जाते हो’, रोहिणी आचार्य का PM मोदी पर शायराना हमला, कहा- हर बार एक नया जुमला…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें