इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी-तवानगर सड़क पर आज सुबह एक बार फिर बाघ की दहाड़ से दहशत मच गई। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के निकट स्थित इस इलाके में बाघों का मूवमेंट आम हो चुका है, लेकिन आज की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भय को और गहरा कर दिया। बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे एक परिवार ने अपनी कार से सड़क किनारे मस्ती में टहलते बाघ को देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
READ MORE: चाय की चुस्की पड़ी महंगीः छिपकली गिरी चाय पीने से परिवार के चार लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे वे तवानगर रोड पर कार चला रहे थे, जब अचानक सड़क पर एक बड़ा बाघ नजर आया। बाघ आराम से सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया, मानो जंगल का राजा शहर की सड़कों पर सैर को निकला हो। कार में बैठी 7 वर्षीय बच्ची ने बाघ को देखते ही डर से जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। डरी हुई बच्ची पिता से बार-बार कहने लगी, “पापा, घर वापस चलो, बाघ आ गया!” परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए और तुरंत कार को पीछे खींच लिया। इस दौरान पिता ने मोबाइल फोन से बाघ का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE: सड़क हादसे में एएसआई की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी के बाद लौट रहे थे घर
यह कोई पहली घटना नहीं है। तवानगर सड़क पर पिछले कुछ दिनों से बाघों की लगातार साइटिंग हो रही है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा यह क्षेत्र बाघों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन बढ़ते मूवमेंट से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। लोग अब सड़क पर निकलने से हिचकिचा रहे हैं, खासकर सुबह-शाम के समय।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें