Rajasthan News: गुलाबी नगरी जयपुर में नवरात्रि से लेकर दीपावली तक पर्यटन का उत्सव अपने चरम पर होगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब सहित आसपास के राज्यों से एक लाख से अधिक पर्यटकों के जयपुर पहुंचने की संभावना है। पर्यटन निगम के होटल, निजी रिसॉर्ट्स और अन्य ठहराव स्थलों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस 30 दिन की अवधि में लगभग 20 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल से 50 हजार पर्यटक पहुंचेंगे जयपुर
दुर्गापूजा के बाद पश्चिम बंगाल के पर्यटक धार्मिक यात्रा के लिए राजस्थान का रुख करते हैं। इनमें से करीब 50 हजार पर्यटक नवरात्रि के दौरान जयपुर आएंगे। ये पर्यटक आमतौर पर तीन दिन जयपुर में रुककर खाटूश्याम और पुष्कर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं। वहीं, नवरात्र समाप्ति के बाद दीपावली के लिए गुजरात, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र से भी 50 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है। दीपावली पर जयपुर के परकोटा क्षेत्र के बाजारों की जगमगाहट और सजावट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।
होटलों में बुकिंग शुरू, तैयारियां जोरों पर
पर्यटन निगम की गणगौर होटल सहित अन्य होटल और रिसॉर्ट्स में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल और गुजरात से आने वाले पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग्स पहले ही हो चुकी हैं। गुजरात से 30 से 35 पर्यटकों के समूह ने होटल बुक कराए हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी इस मौसम को लेकर उत्साहित हैं और इसे शहर की अर्थव्यवस्था के लिए सुनहरा अवसर मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले जरूरी है यह काम, वरना रुक जाएगा अपडेट
- Rajasthan News: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में AI तकनीक से 13 डमी अभ्यर्थी पकड़े
- CG News: शास्त्रों को ठेंगा दिखाकर पितृ पक्ष में लाई जा रही थी मां दुर्गा की प्रतिमा, तभी अचानक भड़क उठी आग, Video Viral
- छत्तीसगढ़ : चार साल की मासूम के साथ 53 वर्षीय पड़ोसी ने की दरिंदगी, आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव, आरोपी गिरफ्तार
- साथ जी न सके तो चुनी मौत: लिव-इन कपल ने जहर खाकर दी जान, परिजन नहीं थे शादी के लिए तैयार