कुंदन कुमार, पटना। बिहार पुलिस में तैनात डायल 112 के ड्राइवरों ने आज सोमवार को राजधानी पटना में बड़ा प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से गर्दनीबाग में धरना दे रहे ये ड्राइवर आज सड़क पर उतर आए और बीजेपी कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

समान काम, समान वेतन की मांग

प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों के हाथों में तिरंगा था और वे ‘समान काम, समान वेतन’ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना है कि वे पुलिस के साथ 24 घंटे की ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन वेतन और सुविधाओं के मामले में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।

अब तक 15 जवानों की हो चुकी है मौत

ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार आश्वासन तो देती है लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, ड्राइवरों ने वेतन वृद्धि, पहचान पत्र, साप्ताहिक छुट्टी और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है। उनका आरोप है कि वादे पूरे नहीं हुए और अब तक 15 जवानों की मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि, सरकर जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- पटना में सास-ससुर ने अपनी बहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया! 8 साल की मासूम ने खोला राज