Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ। रजत पाटीदार की अगुवाई में सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर 11 साल बाद यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। यह सेंट्रल जोन का कुल सातवां खिताब है।
बता दें कि रजत पाटीदार के लिए यह साल करिश्माई साबित हो रहा है। उन्होंने पहले IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहली बार चैंपियन बनाया, जिससे फ्रेंचाइज़ी का 18 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ। अब उनकी कप्तानी में सेंट्रल जोन ने भी दलीप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
मैच का हाल
फाइनल में साउथ जोन की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने जिम्मेदारी दिखाते हुए 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 194 रन बनाए। उनकी पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा सारांश जैन (69) और दानिश मालेवार (53) ने भी अहम योगदान दिया। दूसरी पारी में साउथ जोन ने वापसी की कोशिश की और 426 रन बनाए। हालांकि, सेंट्रल जोन के पास सिर्फ 65 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे टीम ने पांचवें दिन 21वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यश राठौड़ को 194 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि सारांश जैन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सेंट्रल जोन की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कप्तान पाटीदार ने क्या कहा?
खिताब जीतने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हर कप्तान का सपना ट्रॉफी उठाना होता है। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने न सिर्फ फाइनल में बल्कि पिछले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया। पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती बढ़त दिलाई। हमने रणनीति बनाई थी कि पहली पारी में साउथ जोन को जल्द से जल्द आउट करना है और वही हमारा टर्निंग प्वॉइंट रहा।”
11 साल बाद खिताब
सेंट्रल जोन ने इससे पहले 1971-72, 1996-97, 2004-05 और 2014-15 में दलीप ट्रॉफी जीती थी। वहीं 1997-98 में उन्होंने वेस्ट जोन के साथ खिताब साझा किया था। 2025 में यह जीत उनके इतिहास का सातवां खिताब है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H