दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है. सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड में एक बुजुर्ग मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा न मिलने से परिजनों ने जुगाड़ की टोकरी से 25 किमी का सफर कर इलाज कराया. इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहगीर ने बनाया वीडियो

परिजनों ने मरीज को टोकरी पर बैठाकर उसे एक मोटे लकड़ी से लटका दिया और डोली की तरह कंधों पर अस्पताल लेजाते नजर आए. इस जुगाड़ के सहारे ही मरीज को 5 किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाया गया. घटना को देखकर राहगिरों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन वीडियो पर तरह-तहर की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था आखिर कब सुदृढ़ होगी? तो किसी ने लिखा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बातें केवल कागजों पर. 

प्रदेश के सुदूर इलाकों से अक्सर ऐसी तस्वीरें पहले भी सामने आती रही हैं, जो स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवालिया निशान खड़े करती हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है. आखिर ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कब पहुंचेगी यह सवाल अब तक बना हुआ है.

देखें वीडियो: