पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले में तीन घंटे के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 35,561 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से हुई जिसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर ढाई बजे विशेष विमान से पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया। एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत किया गया है। यहां से अब सीमांचल के लोगों को सीधे देश के बड़े शहरों से हवाई संपर्क मिलेगा। एयरपोर्ट कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री MI-70 हेलिकॉप्टर से 15 किमी दूर सीसाबाड़ी-सिकंदरपुर स्थित SSB ग्राउंड पहुंचे। यहां 10 एकड़ क्षेत्र में जनसभा के लिए भव्य मंच तैयार किया गया था। सभा स्थल पर करीब 4 लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। सभा के लिए 2.5 लाख से अधिक कुर्सियां लगाई गई थीं और सुरक्षा के मद्देनज़र 5000 से ज्यादा जवान तैनात रहे। पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे। यह एक तरह से आगामी चुनावों के लिए एनडीए की ताकत दिखाने का भी अवसर बना।
रेल कनेक्टिविटी को मिला नया आयाम
प्रधानमंत्री ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 111 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। यह परियोजना 4412 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई है। इससे अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित हो सकेगा।
विक्रमशिला-कटारिया रेल परियोजना का शिलान्यास
पीएम मोदी ने 2170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विक्रमशिला-कटारिया नई रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास भी किया। साथ ही उन्होंने जोगबनी से दानापुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महिलाएं बोलीं पीएम को देखने-सुनने आए हैं
जनसभा में पहुंची महिलाओं ने बताया कि वे पीएम को देखने-सुनने आई हैं। एक महिला ने कहा सरकार जीविका दीदी को 10 हजार रुपये देने वाली है यह हम महिलाओं के लिए बड़ी बात है। युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं। IB, CID और जिला प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही थीं। पूरे इलाके में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और डायल-112 की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करती रहीं।
एक रैली से बिहार पर 100 करोड़ का बोझ
पीएम मोदी के दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ता है। सरकारी कर्मचारियों को भीड़ जुटाने में लगा दिया जाता है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा बिहार अब विकास के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा। हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने आए हैं। बिहार के युवाओं को अब हवाई और रेल सुविधाएं तेजी से मिलेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें