Patna News: राजधानी पटना से सोमवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। फतुहा रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और स्थिति तुरंत काबू में ले ली गई।
कपलिंग टूटने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 8:10 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा स्टेशन से खुली ही थी कि अचानक दो बोगियां कपलिंग टूटने के कारण मुख्य रैक से अलग होकर प्लेटफॉर्म पर ही रुक गईं। जैसे ही घटना की जानकारी गार्ड और स्टेशन मास्टर को मिली, तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
21 मिनट में दोबारा जोड़ी गई बोगियां
रेलवे कर्मचारियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर तकनीकी सुधार का काम शुरू किया। अलग हुई बोगियों को महज 21 मिनट में दोबारा जोड़ा गया और पूरी जांच के बाद सुबह 9:02 बजे ट्रेन को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी घटना कपलिंग टूटने की वजह से हुई। समय रहते गड़बड़ी पकड़ ली गई, वरना तेज रफ्तार में कोच अलग होने से बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान यात्रियों में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन तुरंत कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी।
पटना रेल मंडल ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद अधिकारियों ने कपलिंग टूटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रेन अपने तय मार्ग पर सुरक्षित रवाना हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। पटना रेल मंडल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें