राजधानी दिल्ली की द्वारका पुलिस ने गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के खिलाफ रविवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में पुलिस की 25 टीमें शामिल हुईं, जिनमें कुल 380 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुल 25 ठिकानों पर एकसाथ रेड और तलाशी अभियान चलाया। इनमें से दिल्ली के 19 और हरियाणा के 6 ठिकाने शामिल हैं।

करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर, कोई जनहानि नहीं

अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई लंबे समय से गैंगस्टरों की गतिविधियों और उनके नेटवर्क पर नजर रखने के बाद की गई है। हालांकि अब तक हुई छापेमारी में बरामदगी और गिरफ्तारियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि यह ऑपरेशन गैंगस्टर गिरोहों की पैठ को तोड़ने और दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

छापेमारी से बड़ी बरामदगी

पुलिस को इस अभियान में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के फाइनेंसर के घर से बड़ी सफलता मिली। 34.75 लाख रुपये कैश,  करीब 50 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी,  8 देसी पिस्तौल, 29 लाइव ग्रेनेड और 3 मैगजीन. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोलीबारी और रंगदारी के मामलों में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय था और रंगदारी व अवैध वसूली जैसे मामलों में लिप्त था।

करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, एआई-जनरेटेड फेक वीडियो पर रोक की मांग

पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन लंबे समय से चली आ रही निगरानी और खुफिया इनपुट्स के आधार पर किया गया। बरामद नकदी, हथियार और ग्रेनेड से यह साफ है कि गिरोह बड़ी आपराधिक साजिशों की तैयारी में था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 26 लोगों को डिटेन किया और 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी कुख्यात कपिल सांगवान के नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं।

गिरोह की साजिश पर लगाम

पुलिस के मुताबिक, ये गैंग दिल्ली और हरियाणा में रंगदारी, गोलीबारी और अवैध वसूली जैसे अपराधों में सक्रिय थे। बरामद हथियार और ग्रेनेड इस बात की ओर इशारा करते हैं कि गैंग किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहा था। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि क्या गिरोह के तार विदेशों से संचालित नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

Delhi Metro को मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान, गृह मंत्री अमित शाह ने किया “कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया

  • पवन उर्फ प्रिंस (18 वर्ष), बहादुरगढ़, हरियाणा
  • हिंमांशु उर्फ मच्छी (24 वर्ष), दिल्ली
  • प्रशांत (32 वर्ष), नजफगढ़
  • राहुल दिवाकर (25 वर्ष), उत्तम नगर
  • अंकित ढींगरा (34 वर्ष), सुल्तानपुरी
  • परवीन उर्फ डॉक्टर (35 वर्ष), नजफगढ़

  • रेड में पुलिस को बड़ी मात्रा में कैश, लग्जरी सामान और हथियार मिले
    • 34.75 लाख रुपये नकद
    • 50 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी
    • 14 हाई क्वॉलिटी घड़ियां
    • 1 लैपटॉप, 1 आईपैड और कैश गिनने की मशीन
    • एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर कार
    • एक ऑडी कार (पंजाब नंबर प्लेट)
    • 5 कंट्री-मेड पिस्तौल, 1 हाई-क्लास पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस
    • 2 अन्य पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन
    • वॉकी-टॉकी सेट