लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर लाठीचार्ज मामले के पीड़ित परिवार से सोमवार को मुलाकात की. MLC विशाल चंचल परिवार को लेकर पहुंचे थे. गाजीपुर की राजनीति में इस मामले को लेकर अलग अलग खेमे पेशबंदी कर रहें हैं. अब सभी खेमों को SIT की रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता और भाई ने सीएम योगी से मुलाकात कर उनसे न्याय की मांग की है. जिस पर सीएम ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट नजर आया. हालांकि पुलिसिया एक्शन से वे अब भी बेहद नाराज हैं.
बता दें कि बीते मंगलवार को जनसमस्याओं की सुनवाई न होने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा के साथ 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोनहरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सभी थाने के सामने गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था. आरोप है कि उसी रात भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश राय ‘बागी’ के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय जो विकलांग थे, गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : सबका छोड़िए, यहां अपनों का विश्वास नहीं जीत पा रही भाजपा… लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का UP सरकार से उठा भरोसा, कहा- सबकी मिलीभगत और…
सियाराम के परिजन इस घटना से व्यथित हैं. पुलिसिया रवैये के प्रति भी उनकी गहरी नाराजगी है. सियाराम बड़े भाई शशिकांत ने बीते दिनों कहा था कि सरकार कितना न्याय दिलाएगी समझ में आ गया है. वे प्रशासन से मिला 10 लाख रुपये वह वापस करने को राजी हैं, उन्हें किसी की हमदर्दी नहीं चाहिए. आज मेरे साथ हुआ है कल किसी और पर होगा. लोग आ रहे हैं, बस मामले को रफा-दफा करने के लिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें