पूर्णिया। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर अपने तीखे बयानों से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर उनके व्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा हैं। पप्पू यादव के अनुसार उनके 96 मिलियन व्यूज हैं जबकि पीएम मोदी के 94 मिलियन। उन्होंने कहा मैं न तो पीएम के सहारे चलता हूं न सीएम या डीएम के। मेरी ताकत सिर्फ जनता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने दावा किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की नींव में उनका संघर्ष है। उन्होंने कहा जब मैंने चुनाव लड़ा था तब जनता से पहला वादा किया था कि यहां हवाई सेवा शुरू कराऊंगा। लगातार संसद में आवाज उठाई तब जाकर यह सपना साकार हुआ है।

पीएम, सीएम और मंत्रियों का जताया आभार

पप्पू यादव ने कहा कि यह दिन पूर्णिया सीमांचल और कोसी की जनता के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री पूरे देश के नेता हैं, किसी पार्टी विशेष के नहीं। उनके साथ मंच साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार उड्डयन मंत्री और रेल मंत्री को इस कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

आज श्रेय लेने आ गए

पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जिन सांसदों और विधायकों ने दशकों तक कुछ नहीं किया वे आज एयरपोर्ट का क्रेडिट लेने दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा जनता सब जानती है किसने क्या किया और कौन सिर्फ मंच पर बयान देता रहा

भाषण नहीं, असली विकास चाहिए

सांसद ने कहा कि जनता को अब भाषण नहीं, असली विकास चाहिए। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा तीन-तीन बार मंत्री रह चुके लोग अपने क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं ला सके। बिहार में बिना घूस दिए कोई सरकारी काम नहीं होता। यह व्यवस्था बदलनी होगी।

नगर निगम पर भी साधा निशाना

उन्होंने पूर्णिया नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कहा कि 16 साल में एक भी नाला ढंग से नहीं बना शहर जल-जमाव से बेहाल है। जो नेता अब खुद को ‘गामा पहलवान’ बता रहे हैं वे जनता की नजर में पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं।

एयरपोर्ट से बदलेगा इलाक़े का भविष्य

पप्पू यादव ने कहा कि एयरपोर्ट शुरू होने से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से सीधा हवाई संपर्क होने से युवाओं का समय बचेगा और अवसर बढ़ेंगे।

महागठबंधन को बताया एकजुट, राहुल गांधी को बताया नेतृत्वकर्ता

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है और आने वाले चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। तेजस्वी यादव का बयान महागठबंधन के पक्ष में था न कि सिर्फ आरजेडी के लिए।

बिहार को चाहिए विशेष राज्य का दर्जा

पप्पू यादव ने एनडीए नेताओं से आग्रह किया कि वे जनता की भलाई के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करें। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा एक भी अस्पताल नहीं है जहां मरीजों को पूरी जांच की सुविधा मिले।