Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से एक तस्वीर ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। यहां महात्मा गांधी की मूर्ति को बीजेपी की टोपी पहनाकर गले में बीजेपी का पट्टा डाल दिया गया और हाथ में पार्टी का झंडा थमा दिया गया। इस घटना के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
एनडीए सम्मेलन के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, यह प्रतिमा मीनापुर हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लगी है। बीते शनिवार (13 सितंबर) को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। आरोप है कि इसी दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से गांधीजी की प्रतिमा पर बीजेपी की पहचान वाले प्रतीक चिह्न पहनाए गए।
आरजेडी का बीजेपी पर हमला
आरजेडी विधायक मुन्ना यादव ने इस घटना को गांधीजी का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी देश को बांटने वाली पार्टी है। उसने गांधीजी की मूर्ति पर अपनी टोपी, झंडा और पट्टा लगाकर शर्मनाक काम किया है। इससे पूरा मीनापुर अपमानित महसूस कर रहा है।
मूर्ति को गंगाजल से धोया
विधायक ने आगे कहा कि मीनापुर शहीदों और क्रांतिकारियों की धरती है। इसलिए गांधीजी की मूर्ति को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया गया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि आने वाले चुनाव में जनता इस घटना का जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव का मोदी पर तंज , मेरी लोकप्रियता पीएम से ज्यादा, मैं किसी बैसाखी पर नहीं चलता, 20 साल पुराना वादा पूरा हुआ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें