अमरोहा। हरियाणवी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता उत्तर कुमार एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। पुलिस ने उत्तर कुमार को अमरोहा के एक फार्महाउस से अरेस्ट किया है। उत्तर कुमार पर दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने लंबे समय से उसका शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया।
डायरेक्टर ने किया यौन शोषण
युवती का कहना है कि उन्हें लोक फिल्मों के निर्देशक, कलाकार व कहानी लेखक ने वर्ष 2023 में बड़ी फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा दिया था। इसके बाद उसने मेरा यौन शोषण किया। महिला कलाकार का आरोप है कि गाजियाबाद में आरोपी ने 2023 में एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
READ MORE : स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप का मामला: चार्जशीट में किडजी स्कूल प्रबंधक, चालक आरोपी
पीड़ित अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फिल्म में कोई रोल नहीं दिया गया और न ही डायरेक्टर ने उससे शादी की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उन्हें अपमानित किया। इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी निमिष पाटील ने कहा कि मामले की जांच रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक