दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील अंतर्गत आने वाले लाठगांव-पिपरिया गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब आसमान में उड़ रहा एक भारी भरकम बलून अचानक जमीन पर आ गिरा। इस बलून के साथ साथ इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी खेत में गिर गई। जैसे ही ग्रामीणों ने इस घटना को देखा वैसे ही घबराते हुए इसकी सूचना गोटेगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
डिवाइस मौसम विज्ञान केंद्र
प्रारंभिक जांच में डिवाइस को लेकर संशय की स्थिति बनी रही, लेकिन करीब एक घंटे की मशक्कत और संबंधित विभागों से जानकारी जुटाने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि डिवाइस मौसम विज्ञान केंद्र की थी, जिसका उपयोग मौसम से संबंधित जानकारियां इकट्ठा करने में किया जा रहा था।
तकनीकी खराबी के कारण गिरा
तकनीकी खराबी के कारण बलून जमीन पर आ गिरा। पुलिस ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए पूरी जानकारी साझा की है जिससे लोगों के मन में बना भय दूर हो सके और ग्रामीण कोरी अफवाह से बच सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें