Pakistan Asia Cup एशिया कप 2025 में 8 टीमों दो ग्रप में बांटी गई हैं. ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी. ग्रुप ए से भारत की एंट्री लगभग तय है, जबकि पाकिस्तान की हालत खराब दिख रही है. वो ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
Asia Cup 2025, Points Table: एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. 9 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और अब तक 6 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में जो तस्वीर बनी है, उससे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. खासकर 14 सिंतबर को दुबई में मिली 7 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान का अब सुपर 4 में जाने का सपना टूट सकता है. ग्रप ए में शामिल टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में अपना दूसरा मैच जीता और ग्रुप स्टेज से वो सुपर 4 में लगभग एंट्री कर चुकी है.
ग्रुप ए में पाकिस्तान 2 अंक के साथ नंबर 2 पर जरूर है, लेकिन उसके आगे का सफर अब एक ऐसी टीम के हाथ में है, जो इस सीजन सिर्फ एक मैच खेली है और उसके ग्रुप स्टेज में 2 मैच बाकी हैं. यहां जिस टीम की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि यूएई है, जो ग्रुप ए में इस वक्त नंबर चार पर है. उसे बचे हुए 2 मैच ओमान और पाकिस्तान से खेलना है. सबसे अहम मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है, जो ग्रुप ए से सुपर 4 के लिए भारत के बाद दूसरी टीम तय करेगा.
ग्रुप ए की टॉप 2 टीमों कौन?
ग्रुप ए में टीम इंडिया 4 अंक के साथ नंबर 1 पर है. उसके पास +4.793 का नेट रन रेट है. पाकिस्तान 2 अंकों के साथ +1.649 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पर काबिज है. ओमान और यूएई तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इनमें से ओमान को यूएई और भारत से भिड़ना है, जबकि यूएई को पाकिस्तान और ओमान से खेलना है. 17 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान-यूएई मैच सबसे खास है. यह वही मैच जिसमें जीतने वाली टीम सुपर 4 में एंट्री करेगी.
17 सितंबर का मैच डिसाइड करेगा सुपर की दूसरी टीम कौन होगी
ग्रुप ए में 17 सितंबर को पाकिस्तान-यूएई के बीच होने वाले मैच पर पूरी दुनिया की नजर होगी. पाकिस्तान इस मैच में गलती को कोई गुंजाइश नहीं करेगा. अगर यूएई ने पाकिस्तान को मात दे दी तो फिर सलमान अली आगा की टीम का सफर 2 अंकों के साथ ही ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि वो अपने तीन में से 2 मैच खेल चुकी है. ओमान के खिलाफ उसे जीत मिली थी, जबकि भारत के हाथों हाथ झेलनी पड़ी है. यही वजह है कि उसे आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच करो या मरो वाला है.
सबकुछ यूएई के हाथ में है
प्वाइंट टेबल में जो समीकरण बने हैं वो ये साबित करते हैं कि पाकिस्तान की किस्मत एक तरह से यूएई टीम के हाथों में है, क्योंकि अगर यूई ओमान के खिलाफ हार गई और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर ली तो उसकी सुपर 4 में एंट्री हो जाएगी. अब देखना होगा कि यह मैच कितना खास होगा और कौन सी टीम बाजी मारेगी.
ग्रुप बी से कौन मारेगा सुपर 4 में एंट्री?
अगर ग्रुप बी की बात करें तो वहां से रोचक जंग है. अफगानिस्तान, श्रीलंका 2-2 अंक के साथ क्रमश नंबर 1 और दो पर हैं. इन दोनों ने एक-एक मैच ही खेला है, जबकि बांग्लादेश 2 में से 1 जीत के साथ 2 अंक हासिल कर चुका है और तीसरे नंबर पर है. हांगकांग का सफर लगभग खत्म है, क्योंकि वो अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. सुपर 4 के लिए इस ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H