कुन्दन कुमार/ जहानाबाद। जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी बिगहा गांव में एक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय नवदीप यादव के रूप में की गई है। रविवार को नवदीप कुछ साथियों के साथ घर से निकले थे लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका शव गांव के दक्षिणी हिस्से में मिला। शव को देखकर परिजन सन्न रह गए। आनन-फानन में वे शव को घर लेकर आए।

शव खेत में फेंक दिया

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक शख्स ने नवदीप को बुलाया था और बाद में उनकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।

विधायक सुदय यादव पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सुदय यादव मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष अनंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन अब तक इस घटना से उबर नहीं पाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।