यत्नेश सेन, देपालपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संगठन में सद्भावना लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम पटेल ने सद्भावना कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और कांग्रेस के लिए हुंकार भरी। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा।

संगठन सृजन के बाद कार्यकर्ताओं में नाराज़गी

राहुल गांधी के किए गए संगठन सृजन के फैसले के बाद इंदौर जिले के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखने को मिली थी। कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाने के मकसद से देपालपुर में वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल ने सद्भावना सम्मेलन बुलाया।सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जीतू पटवारी का सांसद प्रेम

वहीं परिवार की राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए राधेश्याम पटेल ने कहा गया कि जब चुनाव लड़ने के लिए कोई तैयार नहीं होता था, तब उनके परिवार को आगे कर दिया जाता था। परिवार ने अब तक चार लोकसभा और इससे अधिक विधानसभा चुनाव लड़े हैं। सम्मेलन में राधेश्याम पटेल ने जीतू पटवारी के सांसद प्रेम पर भी टिप्पणी की और नवंबर तक इंदौर जिले में बड़े बदलाव होने की बात कही। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि कोई दूसरा उम्मीदवार न मिलने पर पटेल परिवार को झोंक दिया जाता था।

होर्डिंग से गायब रही जीतू पटवारी-जिला अध्यक्ष की तस्वीर

इस दौरान नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम लेकर कटाक्ष किए और मंच से कई तीखे बयान भी दिए। कार्यकर्ताओं के बीच इस बात की भी खूब चर्चा रही कि कार्यक्रम में न तो प्रदेश अध्यक्ष और न ही जिला अध्यक्ष की तस्वीरें और नाम शामिल थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने चटकारे भी लिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H