Asia Cup 2025 का सातवां मुकाबला यूएई और ओमान के बीच खेला जा रहा है, जिसमें यूएई के धाकड़ बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वसीम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20I इतिहास में सबसे तेज़ 3000 रन पूरे किए और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वसीम

बता दें कि इस मुकाबले में वसीम ने 54 गेंदों में 69 रनों की दमदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने 1947 गेंदों में 3000 रन पूरे कर लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम था, जिन्होंने 2068 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।
गेंदों के हिसाब से 3000 रन पूरे करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज अब इस प्रकार हैं –

  1. 1947 गेंद – मुहम्मद वसीम (यूएई)
  2. 2068 गेंद – जोस बटलर (इंग्लैंड)
  3. 2077 गेंद – आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
  4. 2113 गेंद – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  5. 2149 गेंद – रोहित शर्मा (भारत)

एसोसिएट क्रिकेट में भी बनाया बड़ा कीर्तिमान

वसीम ने इस उपलब्धि के साथ एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एसोसिएट देशों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मलेशिया के विरनदीप सिंह ने यह कारनामा किया था।

यूएई ने रखा 173 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए और ओमान के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुहम्मद वसीम (69 रन, 54 गेंद) और अलीशान शरफू (51 रन, 38 गेंद) ने बनाए। इसके अलावा मोहम्मद जोहैब ने 21 और हर्षित कौशिक ने 19 रनों का योगदान दिया।

वहीं ओमान की ओर से जितेन रामानंदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में यह जीत दोनों के लिए अहम साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि मुहम्मद वसीम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब तारीफ हो रही है। खासकर एसोसिएट देशों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए यह उपलब्धि बड़ी प्रेरणा मानी जा रही है। वसीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट अब सिर्फ टेस्ट खेलने वाले देशों तक सीमित नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H