पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार 15 सितंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा कि वोट चोरी से बात नहीं बनेगी तो देश की संपत्ति अडाणी को सौंप दी जाएगी। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में सरकार ने अडाणी समूह को 1,050 एकड़ जमीन और करीब 10 लाख पेड़ मात्र 1 रुपए प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए दे दिए हैं। यहां अडाणी समूह 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 21,400 करोड़ रुपए है।
गांव के ग्रामीणों को नजरबंद किया गया
खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस पावर प्लांट का शिलान्यास करने बिहार पहुंचे हैं, वहां के स्थानीय ग्रामीणों को विरोध के डर से नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि किसानों से जमीन जबरन और धमकाकर ली गई है और अब उन्हें विरोध की भी इजाजत नहीं दी जा रही।
बिहार की बिजली सबसे महंगी, फिर भी लूट
कांग्रेस नेता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से जो बिजली बिहार को मिलेगी, उसकी कीमत 6.075 रुपए प्रति यूनिट होगी। जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यही बिजली 3 से 5 रुपए प्रति यूनिट में दी जा रही है। उन्होंने इसे बिहार की जनता के साथ दोहरी लूट बताया।
यह आम के आम, गुठलियों के दाम की कहानी है
खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि इस सौदे में जमीन, पेड़, कोयला सब कुछ अडाणी को सौंप दिया गया और अब वही संसाधनों से बनी बिजली बिहार को महंगी दर पर बेची जाएगी। यह सौदा बिहार की जनता के साथ अन्याय है।
बिहार को बीमारू बनाने की साजिश
खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बिहार जैसे राज्यों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इसे घोर कलयुग बताते हुए इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार आई तो ऐसे सभी सौदों की समीक्षा की जाएगी।
हर चुनाव से पहले अडाणी को मिलते हैं बड़े तोहफे
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हर बार जब भाजपा को हार का डर सताता है, अडाणी समूह को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चुनाव के वक्त अडाणी को सरकारी सौगातें मिलती रही हैं।
मुक्त बिजली पर भी उठाए सवाल
बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा पर भी खेड़ा ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ये मुफ्त बिजली टैक्सपेयर्स के पैसे से दी जाएगी, जबकि अडाणी को उसी बिजली का पैसा जनता की जेब से मिलेगा।
कांग्रेस की मांग: सौदे की हो जांच
कांग्रेस ने इस पूरे सौदे की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है और कहा कि किसानों से जबरन ली गई जमीन को वापस किया जाए। पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर बिहारी जनता के हक और संसाधनों की नीलामी का आरोप लगाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें