Bihar Top News Today 15 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 15 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
हनुमान को आशीर्वाद का इंतजार
पीएम मोदी के बिहार आगमन से पहले बिहार में सियासत और तेज हो गई है। इस बीच राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया गया है। इसमें साफ-साफ संदेश लिखा है कि राज्य को दंगा-फसाद नहीं बल्कि विकास चाहिए और बिहार का मुख्यमंत्री चिराग पासवान चाहिए। साथ ही पोस्टर में चिराग पासवान को पीएम मोदी का हनुमान कहकर संबोधित किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार मांगे चिराग आपके हनुमान को है 2025 में आपके आशीर्वाद का इंतजार। साथ ही लिखा है बिहार आए हैं तो आप अपना आशीर्वाद देकर ही जाइए।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन
सीतामढ़ी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। तीन वांछित कुख्यात अपराधियों में राकेश यादव, मणिभूषण कुमार और रंजन पाठक की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि तीनों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को कुल ₹75 हजार का इनाम दिया जाएगा।
नीतीश के मंत्री के खिलाफ FIR
दरभंगा में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा द्वारा कथित तौर पर सवाल पूछे जाने को लेकरयूट्यबर दलीप कुमार सहनी की पिटाई और गाली गलौज देने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज होती नजर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचकर पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात की।
सास ससुर बने हैवान
राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक वकील की पत्नी शिवानी शर्मा (30) को उसके ही ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलुस गई उन्हें गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है जो अब जाकर प्रकाश में आई है।
दो सगी बहनों की मौत
जिले में आज सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भगवानपुर और गोबरसही गुमटी के बीच पटना के दानापुर निवासी दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वाति शाह और सुरुचि साह के रूप में हुई है। बड़ी बहन स्वाति शाह स्टेट बैंक में कार्यरत थीं जबकि छोटी बहन सुरुचि साह डुमरी स्थित केनरा बैंक के रिटेल ऐसेट हब में पदाधिकारी थीं।
अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज
बिहार में पुलिस और दरोगा भर्ती को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। पटना कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकालते हुए जब अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जेपी गोलंबर डाकबंगला चौक और कोतवाली थाना के पास बैरिकेडिंग की। जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
हार मान चुके हैं मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) से हाल ही में निकाले गए पूर्व प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके पूरे राजनीतिक परिवार पर सीधा हमला बोला है। गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में लक्ष्मण मांझी ने कहा कि मांझी खुद मान चुके हैं कि अगर उन्हें 16 सीटों पर लड़ने का मौका मिलता है तो वह सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकते हैं। यानी चुनाव लड़ने से पहले ही वे आधी हार स्वीकार कर चुके हैं। लक्ष्मण मांझी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में हम पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी 40 कभी 20 फिर 16 और अब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बातें की जा रही हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जनता का भरोसा अब खत्म हो चुका है।
SIR पर SC की बड़ी टिप्पणी
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बिहार में चल रहे SIR (वोटर वेरिफिकेशन) अभियान को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि चुनाव आयोग तय प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं कर रहा है जिससे हजारों मतदाताओं के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि SIR पर वह कोई टुकड़ों में फैसला नहीं देगा। अंतिम निर्णय सिर्फ बिहार पर नहीं बल्कि पूरे देश पर लागू होगा। अगली सुनवाई की तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है।
बिहार में गरजे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा जो मेरे पहले यहां के चक्कर लगाकर गए उन्हें तो मखाना का नाम भी नहीं पता होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार की प्रगति पच नहीं रही है। ये लोग बिहार को बदनाम करने में जुटे हैं। ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं। इन्हें बिहार से नफरत है और ये लोग सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के लिए राजनीति करते हैं।
अडाणी को सौंप दी 1050 एकड़ जमीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार 15 सितंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर अडाणी समूह को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा कि वोट चोरी से बात नहीं बनेगी तो देश की संपत्ति अडाणी को सौंप दी जाएगी। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में सरकार ने अडाणी समूह को 1,050 एकड़ जमीन और करीब 10 लाख पेड़ मात्र 1 रुपए प्रति वर्ष की दर से 33 साल के लिए दे दिए हैं। यहां अडाणी समूह 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगा जिसकी अनुमानित लागत 21,400 करोड़ रुपए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें