मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद और अधीनस्थ न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों आदि के आवासीय एवं अनावसिया भवनों के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में बैठक ली. इस दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी पौड़ी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और देहरादून को जनपद न्यायालयों के आवासीय और अनावसिया भवनों के लिए जल्द भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित किए जाने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय परीक्षा को सफलता और पारदर्शिता के साथ आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में भी जिलाधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने परीक्षा को पारदर्शिता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद किए जाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू, Air India Express ने शुरू की सेवा, युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों को होगी सुविधा

मुख्य सचिव ने गोपनीय सामग्री को डबल लॉक, सीसीटीवी और सुरक्षा गार्डों की निगरानी में रखे जाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व संवेदनशील जनपदों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान, नकल सम्बन्धी गतिविधियों में लिप्त और संदिग्ध लोगों और कोचिंग संस्थानों की निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.