नितिन नामदेव, रायपुर। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय की गाड़ी उस समय क्षतिग्रस्त हो गई, जब महात्मा गांधी परिसर स्थित पुलिस हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग के दौरान अचानक एक गमला वाहन पर गिर पड़ा। हादसे में कार का सामने का मुख्य कांच टूट गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब वाहन चालक सन्नी यादव गाड़ी के साथ मौजूद था। सन्नी हॉस्पिटल में काम से आया था और गाड़ी परिसर में पार्क की थी। तभी अचानक गमला गाड़ी के कांच पर गिर पड़ा।
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए सन्नी यादव ने कहा कि “मैं हॉस्पिटल में कुछ काम से आया था। उस दौरान मैंने अपनी गाड़ी यहां परिसर में पार्क की थी। जिसके बाद अचानक गमला कार के मेन कांच पर गिरा। अब गिरा है या किसी ने गिराया है यह नहीं पता। लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें