इंदौर। Indore Truck Accident: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुए ट्रक हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने ACS को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों की एंट्री की वजह की जांच करने के लिए भी कहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’

इंदौर में दौड़ा ‘मौत का ट्रक’: भीड़ को रौंदते हुए निकला वाहन, 2 लोगों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम!

बता दें कि आज देर शाम तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक MP 09 ZB 4069 एयरपोर्ट के वीआईपी रोड एक से डेढ़ किलोमीटर तक पहुंचा था। इस दौरान सिग्नल से पहले भीड़ को रौंदते हुए वाहन चला गया। जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि लोगों को टक्कर मारने के बाद वाहन में आग लग गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H