गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के खोडरी वनपरिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर मनीष श्रीवास्तव को गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत पौधरोपण कार्य को अधूरा छोड़ने और छोटे पौधे लगाने की वजह से वन विभाग ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर द्वारा की गई है।

निलंबन आदेश में बताया गया है कि खोडरी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत बीट क्रमांक 2210, सधवानी में 15 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य में लापरवाही करते हुए उक्त रोपण कार्य को पूरा नहीं किया गया। साथ ही मौके पर रोपण के दौरान 2 इंच से 1 फीट तक के पौधों का रोपण कराया गया, जो परिक्षेत्र अधिकारी की घोर लापरवाही दर्शाता है।

मनीष श्रीवास्तव, उपवनक्षेत्रपाल अधिकारी और प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी, खोडरी, मरवाही वनमंडल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के नियम (09) के तहत निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में मनीष श्रीवास्तव विशेष कर्तव्य कार्यालय उप संचालक अचानक मार टाइगर रिजर्व लोरमी निर्धारित किया जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें