National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 सितंबर 2025) की खबरों में सुप्रीम कोर्ट बोला-बिहार SIR में कोई भी गड़बड़ मिली तो पूरी देश की प्रक्रिया रद्द कर देंगे; स्वामी रामभद्राचार्य का मुस्लिम औरतों पर विवादित बयान; वक्फ संशोधन कानून नहीं होगा रद्द; सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को क्लीनचिट दी प्रमुख रही।

1. सुप्रीम कोर्ट बोला-बिहार SIR में कोई भी गड़बड़ मिली तो पूरी देश की प्रक्रिया रद्द कर देंगे

बिहार में SIR (वोटर वेरिफिकेशन) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (15 सितंबर) सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमिशन (election commission) को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी गड़बड़ मिली तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह बिहार SIR पर टुकड़ों में राय नहीं दे सकती। उसका अंतिम फैसला केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में SIR पर लागू होगा। मामले पर 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।

पूरी खबर पढ़े…

2. स्वामी रामभद्राचार्य का मुस्लिम औरतों पर विवादित बयान

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान कहने को लेकर बवाल अभी भी जारी है। इस बीच रामभद्राचार्य एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर बवाल मचना तय है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रही रामकथा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने महिलाओं की संवतंत्रता और शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस्लाम धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति होती है। इस्लाम में एक-एक मुस्लिम महिला से 25-25 पैदा करतीं हैं फिर 3 तलाक देकर उसे छोड़ दिया जाता है। हिंदू धर्म ही ऐसा है, जहां महिलाओं को देवी माना जाता है। जबकि अन्य धर्मों में उन्हें बेबी या बीवी कहा जाता है। हिंदू धर्म में महिलाएं ‘देवी मां’ का स्वरूप और मां को पिता से बड़ा दर्जा दिया गया है।

पूरी खबर पढ़े…

3. वक्फ संशोधन कानून नहीं होगा रद्द

वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मोदी सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून रद्द नहीं होगा। हालांकि देश के शीर्ष न्यायालय ने संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कानून के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के 3 प्रावधानों पर रोक लगाई है, जिसमें बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम नहीं होंगे, 5 साल इस्लाम फॉलो करना जरूरी नहीं होगा। साथ ही कलेक्टर संपत्ति सर्वे नहीं करेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, यह फैसला वक्फ संपत्ति और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े मामलों में अस्पष्टता और विवाद को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पूरी खबर पढ़े…

4. सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को क्लीनचिट दी

रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीनचिट दे दी है। सोमवार (15 सितंबर) को शीर्ष न्यायालय ने गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में हाथियों के स्थानांतरण को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई की। याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि पूरी प्रक्रिया और नियमों का पालन किया गया है तो इसमें कोई गलती नहीं है। कोर्ट ने कहा कि विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को क्लीनचिट दे दी। बता दें कि जामनगर स्थित वनतारा को अंबानी परिवार का रिलायंस फाउंडेशन चलाता है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

India US Trade Deal 2025: अमेरिकी टीम भारत पहुंची, कल तय होंगे बड़े आर्थिक फैसलेः भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी हुई व्यापार वार्ता फिर से सक्रिय होने जा रही है. पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर समझौता रुक गया था, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच सोमवार की रात भारत पहुंच रहे हैं, और मंगलवार को वे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही लंबित बातचीत पर चर्चा होगी, जिसमें दोनों देशों के व्यापारिक हितों और टैरिफ संबंधी विवादों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. (पूरी खबर पढ़े)

ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर रूस का बड़ा बयानः अमेरिका के भारी टैरिफ के बाद भी रूस के साथ तेल व्यापार को जारी रखने के भारत (India) के फैसले की रूसी विदेश मंत्रालय ने तारीफ की है। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम भारत की तारीफ करते हैं कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय आयातों पर शुल्क बढ़ाने के बाद भी रूस से संबंध जारी रखा। रूसी सरकार ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाने की अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की हर कोशिश नाकाम होगी। (पूरी खबर पढ़े)

ITR Filing Last Date : आयकर रिटर्न का आज है आखिरी मौकाः इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने निर्धारण वर्ष 2025-26 (यानी वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर, 2025 की घोषणा पहले कर दिया था. इसके मुताबिक आज ITR भरने की लास्ट दिन है. अगर आपने भी अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, तो इस खबर में हम आपको ITR भरने के लिए पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. (पूरी खबर पढ़े)

 1 करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन ढेरः छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। झारखंड के हजारीबाग जिले में आज सुबह हुए एनकाउंट में सुरक्षा बलों ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन (Sahdeo Soren) उर्फ परवेश को ढेर कर दिया। सहदेव सोरेन सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। साथ ही टॉप 3 नक्सलियों को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दो अन्य नक्सलियों पर 25 लाख और 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m