शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े फेरबदल का दौर चल रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 20 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं, जिससे राज्य के विभिन्न विभागों और जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह तबादला मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कार्य सुविधा के उद्देश्य से किया गया है।

READ MORE: CM डॉ. मोहन को मिला गोल्‍ड अवार्ड: पाठ्यक्रमों में महानायकों की वीरता पढ़ाने का ऐलान, मंच से ACS को दिए निर्देश

आदेशों के अनुसार, आईएएस अधिकारी विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, वंदना वैध को मध्य प्रदेश वित्त निगम, इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया है। तपस्या परिहार को कटनी नगर पालिका का आयुक्त पद सौंपा गया है। दिव्यंका सिंह को भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है, जबकि दिलीप कुमार को देवास नगर पालिका आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H