देहरादून। राजधानी देहरादून के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा क्षेत्र (Cloud Burst Sahasradhara) के कारलीगाढ़ में देर रात बादल फटा। देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। मुख्य बाजार में मलबा गिरने से 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की बड़ी क्षति की पुष्टि नहीं हुई है।
सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों (Cloud Burst Sahasradhara) पर शिफ्ट किया गया। सीबी समेत भारी उपकरण राहत कार्य के लिए मौके पर लगाए गए हैं। लापता दो व्यक्तियों की खोजबीन युद्धस्तर पर चल रही है।
READ MORE: केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में मौसम बना रोड़ा, पहले दिन दी नहीं हो सका संचालन, 500 बुकिंग रद्द
मौके पर लगभग 100 लोग फंस गए थे
बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग 100 लोग फंस गए थे। जिन्हें गांव वालों ने अपनी सुझबूझ से रेस्क्यू कर लिया। वहीं डीएम सविन बंसल ने सभी विभागों से (Cloud Burst Sahasradhara) समन्वय कर तुरंत रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी। देहरादून में आई इस आपदा के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आज भी प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
READ MORE: आवासीय और अनावासीय भवनों के लिए जल्द होगा भूमि हस्तांतरण, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सॉन्ग नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा
कारलीगाढ़ के अलावा आईटी पार्क के पास भी बारिश के चलते भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसके चलते सॉन्ग नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। प्रशासन ने आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क किया और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। इधर मसूरी में भी भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। साथ ही मसूरी देहरादून रोड पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक