दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि ‘वृद्धावस्था पेंशन योजना’(Old Age Pension Scheme) में 50 हजार नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। यह नामांकन अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान शुरू होगा।
सरकार की ओर से कहा गया है कि इस एनरोलमेंट ड्राइव का मकसद ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को योजना से जोड़ना है, ताकि उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े और सीधे सरकार से वित्तीय सहायता मिल सके। समाज कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ 17 सितंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा, जहां 50 हजार नए वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ा जाएगा।
मासिक पेंशन में बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार ने योजना के तहत मिलने वाली राशि में भी इजाफा किया है। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को अब ₹2000 की जगह ₹2500 पेंशन मिलेगी। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए पेंशन ₹2500 से बढ़ाकर ₹3000 कर दी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय से आने वाले लाभार्थियों को हर महीने अतिरिक्त ₹500 पेंशन दी जाएगी।
7 महीने में निपटा बैकलॉग
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आखिरी बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर 2024 में हुई थी। उस दौरान बड़ी संख्या में आवेदन लंबित रह गए थे, जिसके चलते देरी हुई। इन पेंडिंग मामलों को निपटाने में अधिकारियों को सात महीने से अधिक का समय लग गया और आखिरकार जून 2025 तक सभी रजिस्ट्रेशन पूरे किए गए। गौरतलब है कि सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार कुल 75 प्रोजेक्ट और योजनाएं लागू करने की तैयारी कर रही है।
सीएम रेखा गुप्ता की अपील
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पात्र वरिष्ठ नागरिकों से समय पर आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्ग और दिव्यांगजन आगे आएं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। फिलहाल दिल्ली सरकार लगभग 3.8 लाख महिलाओं, 4.6 लाख बुजुर्गों और 1.3 लाख दिव्यांगजनों को पेंशन दे रही है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए हर साल करीब ₹1140 करोड़ खर्च किए जाते हैं। गौरतलब है कि सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार 75 प्रोजेक्ट और योजनाएं लागू करने जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक