प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के पास एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार खलासी की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुर्गावती पुलिस व NHAI विभाग की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई।
बस में 38 लोग थे सवार
घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बस में कुल 38 लोग सवार थे, जो एमपी से बनारस के काशी होते हुए बिहार के गयाजी में पितृपक्ष मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे। मृतक व्यक्ति की पहचान महेश वर्मा उम्र 30 वर्ष गांव महेशबार जिला खरगोन मध्यप्रदेश के रूप में की गई है।
14 महिलाएं और 24 पुरुष थे सवार
बताया जाता है कि बस में 14 महिलाएं और 24 पुरुष सवार थे। घटना के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए कई प्रक्रिया में जुट गई। घटना के बाद NHAI पेट्रोलिंग की टीम क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे करने में जुट गई।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप एक बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी लोग एमपी के रहने वाले हैं जो बनारस के काशी से होकर गया में मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें