Asia Cup 2025 Super 4 Scenario : इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. अब तक 8 मैच पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में काफी कुछ क्लियर हो गया है. सुपर 4 में कौन सी टीमें जा रही हैं, ये भी लगभग तय है, जबकि कौन सी टीमें बाहर हो गई हैं. ये भी पता चल गया है.
Asia Cup 2025 Super 4 Scenario : एशिया कप 2025 में जिन 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, उनमें से कौन सी चार टीमें सुपर 4 में खेलेंगी, ये बड़ा सवाल है. सुपर 4 के लिए सबसे पहले टीम इंडिया ने क्वालीफाई किया है. जैसे ही ग्रुप स्टेज ए में 15 सितंबर को यूएई ने ओमान को हराया वैसे ही टीम इंडिया सुपर 4 में एंट्री कर गई. टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर सुपर 4 में जगह पाई है. यहां हम आपके लिए ग्रुप ए और बी दोनों का हाल बता रहे हैं और ये भी बताएंगे कि टीम इंडिया के अलावा किन 3 टीमों के चांस सुपर 4 के लिए बन रहे हैं.
यहां ये जान लेना जरूरी है कि एशिया कप में 8 टीम हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें सुपर 2 में जाएंगी. सबसे पहले बात ग्रुप ए की करते हैं, जिसमें 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद भारतीय टीम को सुपर 4 का टिकट मिल गया है, जबकि दूसरी जगह के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा.
ग्रुप ए से दूसरी टीम कौन सी होगी?
ग्रुप ए से पहली टीम भारतीय है, जबकि दूसरी टीम पाकिस्तान और यूएई में से होगी. इन दोनों ही टीमों ने अपने 3 में से 2-2 मैच खेलकर एक-एक जीत हासिल की है. दोनों के पास 2-2 अंक हैं. अब 17 सितंबर को इनके बीच होने वाले मैच का नतीजा ये तय करेगा कि भारत के बाद कौन सी टीम सुपर 4 में एंट्री लेगी. अगर पाकिस्तान जीती तो उसकी मौज हो जाएगी, जबकि अगर यूएई जीत गई तो पाकिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा.
ओमान टीम बाहर हो गई
ग्रुप ए में शामिल चौथी टीम ओमान का सफर खत्म हो गया है. उसने पहले दोनों ही मैच हारे हैं. सबसे पहले पाकिस्तान ने 93 रनों से हराया, फिर यूएई ने 42 रनों से मात दी. अब इस टीम को भारत के खिलाफ 17 सितंबर को खेलना है, जिसमें हार लगभग तय मानी जा रही है.
ग्रुप 2 से कौन सी 2 टीमें लेंगी एंट्री?
अब बात करते हैं ग्रुप 2 की, जिसमें श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल हैं. हांगकांग बाहर हो चुकी है. उसने तीनों ही मैच हारे हैं. फिलहाल बाकी तीनों टीमों के बीच सुपर 4 के लिए रोमांचक जंग दिख रही है. श्रीलंका ने दोनों मैच जीतकर अपना दावा सबसे ज्यादा मजबूत किया है. उसके पास 4 अंक हैं और वो लगभग सुपर 4 में एंट्री कर चुकी है. दूसरी पोजीशन के लिए बांग्लादेश और अफगान टीम के बीच जंग है. अफगान सिर्फ एक मैच खेली है. उसके पास 2 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश 2 मैच खेलकर 2 अंक हासिल कर चुकी है. बचे हुए मैच जीतने वाली टीम सुपर 4 में जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें