Animal Smugglers Murder Young Man In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर से पशु तस्करों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों ने युवक की नृशंस हत्या कर दी। पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र को पहले तो मुंह में गोली मारी। उसके बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया। शव को गांव से बाहर फेंककर फरार हो गए। छात्र की नृशंस हत्या से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। गोरखपुर-पिपराइच रोड ब्लॉक कर दिया। वहीं पुलिसकर्मियों से झुमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

दरअसल पूरा मामला गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ का है। घटना सोमवार (15 सितंबर) देर रात की है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे।

वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचा दिया। ऐसे में नीट छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा। इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया। करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे, फिर उसके मुंह में गोली मार दी। इसके बाद पशु तस्करों ने छात्र के सिर को पत्थर से कुचलकर शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया।

ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ा, पिकअप में आग लगाई

दीपक की मौत की खबर से गांव में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया। उसके साथ आई पिकअप में आग लगा दी। जबकि दूसरे डीसीएम में सवार तस्कर भाग निकले। इस दौरान एक तस्कर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि बीच-बचाव करने में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए। दोनों ओर से धक्का-मुक्की और पथराव हुआ, जिसमें एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसओ चिलुआताल, उप निरीक्षक विकास साहू, परमीष पांडेय, दीपिका यादव, अजीत चतुर्वेदी, ज्योति नारायण तिवारी, मुख्य आरक्षी साहिद खां सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

मृतक छात्र की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। मृतक छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस टीम अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m