रायपुर। राज्य शासन ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग में पदस्थ अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनमें से एक कार्यपालन अभियंता हैं, तो छह प्रभारी कार्यपालन अभियंता. इसके अलावा चार एसडीओ शामिल हैं.

लोक निर्माण विभाग के उप सचिव एमएल ताम्रकार की ओर से जारी आदेश में गरियाबंद में पदस्थ कार्यपालन अभियंता एचआर.धुव का धमतरी तबादला किया गया है. वहीं जगदलपुर परिक्षेत्र में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरए दिवाकर प्रभारी को जगदलपुर के अलावा सुकमा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सेतु संभाग रायगढ़ में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरए तिवारी का बिलासपुर परिक्षेत्र में तबादला किया गया है. नवा रायपुर में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता डीके माहेश्वरी का सेतु संभाग राजनांदगांव, खैरागढ़ में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता केबी अश्वनी कुमार का सेतु संभाग रायगढ़, रामानुजगंज में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमआर जाटव का गरियाबंद, सुकमा में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता एके चौहान का खैरागढ़ तबादला हुआ है.

बिलासपुर उपसंभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी कुर्मराम गंगेश्री का प्रभारी कार्यपालन अभियंता के तौर पर संभाग क्रमांक -1 बिलासपुर में, उपसंभाग नारायणपुर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी आरके शाक्य का प्रभारी कार्यपालन अभियंता के तौर पर नारायणपुर संभाग में, नरहरपुर उपसंभाग में अनुविभागीय अधिकारी यूके मेश्राम में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता के तौर पर सुकमा संभाग और अंबिकापुर उपसंभाग-2 में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी नुजरियस एक्का का प्रभारी कार्यपालन अभियंता के तौर पर रामानुजगंज संभाग में तबादला हुआ है.