लखनऊ। राजधानी लखनऊ के 13 वर्षीय यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत के चलते अपने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गवा दिए। जिसके बाद डर और पश्चाताप में उसने आत्महत्या कर ली। यश के पिता, एक किसान, ने अपना खेत बेचकर यह पैसे जमा किए थे ताकि घर बनवाया जा सके।

मानसिक तनाव से गुजर रहा था मासूम

बताया जा रहा है कि घरवालों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि यश किस मानसिक तनाव से गुजर रहा है। जब पिता को बैंक से पैसे गायब होने का पता चला और वे पूछताछ करने ही वाले थे, तब यश ने यह घातक कदम उठाया और आत्महत्या से पहले मोबाइल फोन को रीसेट कर दिया, जिससे सभी डेटा मिट गया।

READ MORE: नहीं चलेगी कुत्तों की आवारागर्दी: दो बार काटने पर होगी उम्रकैद, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

बैंक मैंनेजर ने बताई सच्चाई

यश के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे ने एक बार उनसे अपनी परेशानी नहीं बताई। सुरेश ने बताया कि मैं 20 हजार रुपये निकालने बैंक गया था। इसी दौरान मुझे रकम न होने की जानकारी हुई। जिसके बाद बैंक मैनेजर से बातचीत की और उसने बताया कि पूरी रकम फ्री फायर गेम खेलने के दौरान खर्च की गई है।

READ MORE: मुंह में गोली मारी फिर सिर को पत्थर से कुचलाः सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों ने युवक की नृशंस हत्या की; बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल, गांव में फोर्स तैनात

बताया जा रहा है कि सुरेश के घर में एक ही मोबाइल फोन है। इसी फोन में उसका बैंक खाता लिंक था। यश ने उसी फोन में फ्री फायर डाउनलोड किया और गेम खेलने लगा। इस दौरान वह पैसे कमाने के चक्कर में फंस गया और पूरा खाता खाली कर दिया। सोमवार रात 9.00 बजे के बाद मोबाइल अचानक री-सेट हो गया। फिर फेसबुक गैलरी, मैसेज, कॉल और फ्री फायर गेम समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट अपने आप डिलीट हो गए।