अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को शहडोल संभाग के दौरे पर पहुंचे। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ और मंच पर माहौल तब और गरमा गया जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया ‘मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंगार जैसा हो’। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघार ने कहा कि 2028 अभी दूर है, लेकिन खुद को मुख्यमंत्री पद से उन्होंने अलग भी नहीं किया।

भाजपा विधायकों से संपर्क का खुलासा

मीडिया से बातचीत में उमंग सिंघार ने बड़ा राजनीतिक खुलासा करते हुए कहा कि कई भाजपा विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमने उन्हें रोक रखा है, जिस दिन चाहेंगे, उसी दिन दरवाजा खोल देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा जताया कि 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी और कांग्रेस में परिवारवाद: MP में 21 प्रतिशत वंशवाद, 270 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों में इतने राजनीतिक परिवारों से, ये प्रमुख चेहरे भी शामिल

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बदली कांग्रेस की चाल

उमंग सिंघार ने बताया कि वे राहुल गांधी से लगातार संपर्क में रहते हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसी के तहत वे आदिवासी और दलित इलाकों में जाकर जमीनी हकीकत और जनता की समस्याओं को जानने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को सदन और सरकार के सामने मजबूती से रखा जाएगा। राजनीतिक गलियारों में उनके इस दौरे को कांग्रेस की आगामी चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी अब सीधे आदिवासी और दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत बड़े स्तर पर यात्राएं और सभाएं की जा रही हैं।

कमलेश्वर पटेल के बयान से किनारा

शहडोल दौरे के दौरान मीडिया ने उमंग सिंघार से कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल के हालिया बयान पर भी सवाल पूछा। पटेल ने संगठन में गुटबाजी को लेकर प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत दी थी। इस पर सिंघार ने साफ कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नहीं है और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में आदि सेवा पर्व का भव्य आयोजन: पीएम मोदी करेंगे 17 सितंबर को शुभारंभ, ट्राईबल विलेज विजन-2030 का रोडमैप होगा  तैयार

कांग्रेस का फोकस जमीनी स्तर पर मजबूती

कुल मिलाकर उमंग सिंघार का यह दौरा कांग्रेस की चुनावी तैयारियों की झलक माना जा रहा है। जहां एक ओर मंच पर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे गूंजे। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायकों से संपर्क की बात ने राजनीतिक हलचल और तेज कर दी है। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने का जो अभियान शुरू किया है, उसका अगला कदम शहडोल संभाग में साफ नजर आया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H