विक्रम मिश्र, लखनऊ। राजधानी बेरोज़गारी, घरेलू, प्रेम-प्रसंग या फिर कोई और वजह को लेकर जान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। चिनहट थाना क्षेत्र कमता स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में मंगलवार को 35 वर्षीय अनिल कुमार का शव घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने फांसी के फंदे पर लटके अनिल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

यह पूरा मामला जिले के चिनहट के कमता क्षेत्र स्थित शंकरपुरी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार राजपूत परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह सुनील कुमार के छोटे भाई 35 वर्षीय अनिल कुमार का शव कमरे में चादर के सहारे फांसी पर लटका मिला। यह माजरा देख सुनील ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा और चौकी प्रभारी कमता मोहित कुमार घरवालों की मदद से फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतारा। पुलिस मामले की छानबीन कर अनिल कुमार को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: पैसे तो आ जाते लेकिन… ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ली 13 साल के बच्चे की जान, पिता के बैंक खाते से उड़ाए 14 लाख

अनिल का शव पंखे से लटक रहा था

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक सुनील की पत्नी पूजा करने के लिए उठीं तो देखा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद है। खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। देखा कि अनिल कुमार का शव पंखे के कुंडे में चादर के सहारे लटक रहा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई, लेकिन जान देने की वजह साफ नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।