कुमार इंदर, जबलपुर। सरकारी अस्पतालों में चूहों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर के एम वाय अस्पताल के बाद अब जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से घोर लापरवाही सामने आई है। जहां पर इलाज कराने आए दो मरीजों और एक परिजन के पैरों को चूहों ने कतर दिया है। वहीं इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीज और एक परिजन के पैर और एड़ी को चूहों ने कतर दिया है। लोगों का कहना है कि पिछले 1 महीने से मानसिक रोग विभाग में चूहों के आतंक की शिकायत की जा रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा। आपको बता दें कि सिहोरा निवासी 25 वर्षीय महिला और गोटेगांव निवासी 50 वर्षीय महिला को दो दिन पहले जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें चूहों ने अपना शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें: चूहों के कुतरने से नवजात की मौत मामलाः शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज सस्पेंड, विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश को HOD से हटाया, अधीक्षक 15 दिन की छुट्टी पर भेजे गए

इतना ही नहीं इलाज कराने आई महिला का बेटा भी इस लापरवाही का शिकार बना। वहीं इस मामले में मेडिकल कालेज के डीन नवनीत सक्सेना का कहना है कि, घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस मामले में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चूहों का आतंक रोकने चूहा मार दवाई का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेस्ट कंट्रोल के लिए ठेका कंपनी को निर्देश देने की बात भी कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: छतरपुर जिला अस्पताल में चूहों का आतंक: प्रसूता वार्ड में मचा रहे उत्पात, बच्चों को आंचल में छुपा रही महिलाएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H