पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी बयानबाज़ी अब वीडियो सांग्स और सोशल मीडिया वार में बदल चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार मंच या प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह एक भावनात्मक वीडियो गाना जारी कर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है। वहीं बीजेपी ने भी उसी अंदाज में जवाबी वीडियो जारी कर RJD को कटघरे में खड़ा किया है।

तेजस्वी का जनता की ओर से सरकार को संदेश

तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए गए वीडियो में एक ही भाव उभर कर आता है अब माफ करो!
वीडियो में दिखाया गया है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से अब थक चुकी है गाने के बोलों के जरिए तेजस्वी ने कहा 20 साल से तुम्हारी ही सरकार है, फिर भी युवा बेरोज़गार है। यह लाइन अब चुनावी बहस में तेजी से तूल पकड़ रही है।

सिर्फ जुमले और खोखले वादे तेजस्वी का सीधा वार

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सिर्फ बोलने में माहिर है, काम में नहीं। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार जुमलों की सरकार है। असल मुद्दों रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूरी तरह फेल रही है। तेजस्वी ने जनता से अपील की है कि वे इस बार वादों के बजाय नतीजे देखकर वोट करें।

बदलाव का मूड है बिहार में

तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और यह बदलाव सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार को तोड़ने वाला होगा। उनका मानना है कि राज्य में जनता का विश्वास अब परंपरागत दलों और चेहरों से हट चुका है।

बीजेपी ने भी जारी किया जवाबी वीडियो, बताया बयानवीर

तेजस्वी के इस वीडियो के तुरंत बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया।
पार्टी की ओर से एक जवाबी वीडियो जारी किया गया जिसमें तेजस्वी यादव को बयानवीर विफल वादों का चेहरा और लालू राज का उत्तराधिकारी बताया गया। वीडियो में यह संदेश देने की कोशिश की गई कि तेजस्वी सिर्फ प्रचार की राजनीति करते हैं और उनके पास जनता की समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है।

सोशल मीडिया बना चुनावी रणभूमि

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में साफ देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार बन चुका है।
आरजेडी भावनात्मक गानों और युवा केंद्रित वीडियो से अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है जबकि बीजेपी रणनीति के तहत हर नैरेटिव का जवाबी नैरेटिव गढ़ रही है।
चुनावी रणनीतिकारों का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ मौके की राजनीति नहीं, बल्कि डिजिटल दंगल भी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें