शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को सीएम बनाने के नारे लगाए गए हैं। इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी में विधायक दल सीएम चुनता है। सभी नेता मजबूत और कॉम्पिटिटर हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए एक अनार सौ बीमार वाले हालात बताया हैं। बीजेपी ने कहा कि कांग्रस के अंदर गृह युद्ध वाले हालात है।
कांग्रेस ने कही ये बात
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने उमंग सिंघार को सीएम बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मजबूत और कॉम्पिटिटर हैं। उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह सभी कैपेबल है। कांग्रेस में सीएम को विधायक दल चुनता है।
ये भी पढ़ें: ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो उमंग सिंघार जैसा हो’, अनूपपुर में लगे नेता प्रतिपक्ष को CM बनाने के नारे, 2028 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा, BJP विधायकों से संपर्क का भी खुलासा
बीजेपी का तंज
वहीं बीजेपी ने उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाने के नारे पर तंज कसा है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर तलवारे खींच चुकी है। जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, अरुण यादव चाहते हैं मैं मुख्यमंत्री का दावेदार बन जाऊं। कांग्रेस के अंदर एक अनार सौ बीमार वाले हालात है। एक दूसरे को पटखनी देने के लिए अभी से शुरू हो गए है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मित्रों ऐसा कोई सपना ना देखो जो कभी पूरे ना हो। कांग्रेस अभी 50 साल और विपक्ष में रहेगी।
कांग्रेस की दुकान-शोरूम बंद
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की दुकान और शो रूम बंद हो गयी। मेरी मौसी को मूंछे होंगी तो मामा कहूंगा इस कहावत को मन मे रखकर काम कर रही है। कांग्रेस में सब कुछ खराब चल रहा हैं। कमलेश्वर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के बीच समन्वय को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सरकार गिराने के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ता उमंग सिंघार को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आदिवासी दिलाएंगे सत्ता! एमपी कांग्रेस का आदिवासी बाहुल्य सीटों पर फोकस, इन इलाकों में बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा दौरे, राहुल गांधी से मीटिंग के बाद बदली चाल
चुनाव से पहले बना रहे लिस्ट
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि अभी ना चुनाव है और ना चुनाव की स्थिति है, लेकिन कांग्रेस में हास्यास्पद स्थिति है। राहुल गांधी सृजन के लिए आये थे लेकिन रोज विसर्जन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री, मंत्री और मंत्री के बंगले में माली कौन होगा इसकी भी लिस्ट बना रही है।
अनूपपुर में लगे सीएम बनाने के नारे
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को शहडोल संभाग के दौरे पर पहुंचे। अनूपपुर में उनका जोरदार स्वागत हुआ और मंच पर माहौल तब और गरमा गया जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया ‘मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंगार जैसा हो’। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघार ने कहा कि 2028 अभी दूर है, लेकिन खुद को मुख्यमंत्री पद से उन्होंने अलग भी नहीं किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें