ईरान ने कतर में हुए इजरायली हमले के बाद दुनिया के मुस्लिम देशों को आगाह किया है और उनसे कहा है कि मुस्लिम देशों के पास एक ही विकल्प है कि वे एक हो जाएं. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कतर की राजधानी दोहा में हुए अरब-इस्लामिक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में कहा कि कल किसी भी अरब देश या इस्लामिक राजधानी की बारी आ सकती है. मुस्लिम देशों के सामने अब स्पष्ट चॉइस है कि वे एकजुट हो जाएं. इजरायल ने कतर पर हमला 9 सितंबर 2025 को किया था. यह हमला कतर की राजधानी दोहा में हुआ और उसका मुख्य लक्ष्य वहां मौजूद हमास के वरिष्ठ नेता थे. इस हमले में 6 लोगों के मौत हुई थी.

अरब समेत दुनिया के मुस्लिम देशों ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के अड्डे पर हुए इजरायली हमले की तीखी आलोचना की है. कतर की राजधानी दोहा में 15 सितंबर 2025 को आयोजित अरब-इस्लामिक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के लगभग 60 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और विदेश मंत्री एकत्र हुए. सभी देशों से अपील की गई कि वे इजराइल को फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने के लिए हर संभव कानूनी और प्रभावी कदम उठाएं.

इन देशों ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के अड्डे पर इजरायली हमले की निंदा की. कतर ने इस हमले को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया. कतारी प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कहा कि यह हमला शांति वार्ताओं को बाधित करने का प्रयास था और देश इज़रायल के अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे.

कल किसी भी अरब देश की बारी

सम्मेलन में पहुंचे सभी अरब और इस्लामी देशों ने कतर की संप्रभुता की रक्षा के लिए “पूर्ण समर्थन” का वादा किया. कुछ ही महीने पहले इजरायली हमले का शिकार हुए ईरान ने इस अटैक पर गहरा रोष जताया. जून 2025 में कतर में स्थित अल-उदीद एयर बेस पर मिसाइल हमला करने वाले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने इजरायल द्वारा कतर पर किए गए अटैक की निंदा की और कहा कि कल किसी भी अरब देश या इस्लामिक राजधानी की बारी आ सकती है. ईरान ने कहा कि विकल्प स्पष्ट है हमें एकजुट होना पड़ेगा.

पेजेशकियान ने इससे पहले मुस्लिम देशों से अपील की थी कि वे इजरायल से संबंध तोड़ लें. दोहा रवाना होने से पहले पेजेशकियन ने कहा, “यह संभव है कि इस्लामी देश इस नकली स्टेट से अपने संबंध तोड़ लें और यथासंभव एकता और सामंजस्य बनाए रखें.” इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहे और इजरायली हमले का शिकार हुए कतर ने कहा कि यह हमला शांति वार्ताओं को बाधित करने का प्रयास था और देश इज़राइल के अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे.

UN सदस्यता रद्द करवाएंगे

मुस्लिम देशों ने इजराइल के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों की समीक्षा करने, कानूनी कार्रवाई शुरू करने और संयुक्त राष्ट्र में उसकी सदस्यता निलंबित कराने के लिए कोशिशें तेज करने की बात कही. बैठक में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, तुर्कीये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एर्दोगन, इराक के प्रधानमंत्री और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी शामिल हुए.

अमेरिका से कार्रवाई की अपील

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के महासचिव ने अमेरिका से मांग की कि वह इजराइल पर लगाम लगाने के लिए अपनी ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल करे. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को कतर पहुंचेंगे और कतर की संप्रभुता के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका, हमास के खिलाफ इजराइल के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा.

आतंकवाद पर किसी भी देश के मुह से नहीं फूटा एक शब्द

गौरतलब है कि, इस्लामिक देशों का इस मीटिंग में दोहरा चरित्र भी सामने खुलकर आया है। सभी ने इजराइल के हमले की निंदा तो जरूर की लेकिन हमास जैसे आतंकी संगठन को लेकर एक शब्द नहीं कहा। किसी ने भी कतर से सवाल नहीं किया कि, सैंकड़ों मासूमों की हत्या के दोषी हमास को उसने क्यों पनाह देकर रखा था। इसके अलावा हमास से इजराइल की युद्ध समाप्त करने किसी ने भी हमास से अपील नहीं की कि वह इजराइली बंदियों को रिहा करे।

पाकिस्तान का मुस्लिम उम्मा का राग

इस मीटिंग में शिरकत कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इजरायल की आक्रामकता की कड़ी निंदा की. उन्होंने कतर के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता की पुष्टि की और क्षेत्र में शांति के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. पाकिस्तान ने न्यायसंगत और स्थायी टू स्टेट समाधान पर बल दिया. शहबाज शरीफ ने कहा कि इजरायली उकसावे के सामने मुस्लिम उम्मा के भीतर एकजुटता जरूरी है.

दोहा में आपातकालीन अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन के दौरान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक बैठक के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य पूर्व में इजरायल की आक्रामकता को तुरंत रोका जाना चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m