झारखंड की राजधानी रांची में बीते 30 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश का आलम ये है कि, राजधानी रांची की सड़के और कई मोहल्लों की गलियां, पूरी तरह जलमग्न हो गयी है. कई सड़कों पर तो इस कदर जलजमाव हुआ है मानो गाड़ियां सड़क के बजाय तालाब में चल रही हो.
सड़क में बने गड्ढे में घुसी स्कॉर्पियो
राजधानी रांची की सड़कों पर इस कदर जलजमाव हुआ है. मानो गाड़ियां सड़कों पर नहीं बल्कि तालाब में चल रही हो. इसी बीच सोमवार की शाम कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे कांटाटोली- बहू बाजार के बीच की मुख्य सड़क जोरदार बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई. आलम यह हुआ कि सड़क किनारे के गद्दे पानी से लबालब भर गए और इसी दौरान उस सड़क से गुजर रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार सीधे गड्ढे में घुस गई.

गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल कार में सवार लोगों को बाहर निकला गया, नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. स्कॉर्पियो कार का पानी से लबालब भरे गड्ढे में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित 15 से ज्यादा जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
आने वाले चार से पांच दिनों में भी यह शिलशिला जारी रहने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र ,रांची के द्वारा पूरे राज्य में अगले चार से लेकर पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके लिए राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट और अन्य 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रसाशन ने तेज बारिश के दौरान होने वाली व्रजपात को लेकर, विभाग ने आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दिया दी गई है.
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
तेज बारिश के दौरान होने वाली व्रजपात को लेकर विभाग के द्वारा आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दिया जा रहा है. रविवार की देर शाम राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत, हेसलपिरी गांव में व्रजपात की चपेट में आने से गांव के दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाल गोविंद महतो और उदयनाथ महतो के रूप में की गई है. घटना उस वक्त हुई जब दोनों ग्रामीण अपनी मवेशी को लेकर घर लौट रहे थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक