हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Truck Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को हुए ट्रक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने हादसे की रिपोर्ट मिलते ही ACP, ASI समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही DCP को भोपाल अटैच कर दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इन अफसरों पर गिरी गाज

सीएम डॉ. मोहन ने इंदौर पुलिस उपायुक्त को हटाकर भोपाल अटैच कर दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सिंह, ASI प्रेम सिंह, सुपरकोरिडोर सूबेदार चंद्रेश मरावी और एरोड्रम निरीक्षक दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ड्यूटी पर मौजूद सभी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। ACS घटना की पूरी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे।

सोमवार शाम दर्दनाक हादसे से दहल गया था प्रदेश 

एरोड्रम थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर इलाके में सोमवार शाम जो मंजर देखने को मिला, उसने पूरे शहर को हिला दिया। कुछ ही पलों में खुशहाल शाम मातम में बदल गई। सड़क पर खून से लथपथ लोग, घायल बच्चों और महिलाओं की चीखें, मदद को दौड़ते आमजन… यह नजारा इतना भयावह था कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से तत्काल संज्ञान लिया और हाई-लेवल कमेटी का गठन कर जांच शुरू करवाई। देर रात ही कमेटी ने प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं। रिपोर्ट हाथ में आते ही सीएम ने अफसरों पर गाज गिरा दी।

पुलिस अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख दिखाते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी को तत्काल पद से हटा दिया और भोपाल अटैच कर दिया। साथ ही सुरेश सिंह (एसीपी), प्रेम सिंह (एएसआई, बिजासन प्रभारी), चंद्रेश मरावी (सूबेदार, सुपर कॉरिडोर प्रभारी) और दीपक यादव (निरीक्षक, एरोड्रम) को निलंबित कर दिया गया। हादसे के समय ड्यूटी पर तैनात सभी चार कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।

कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक

सीएम मोहन यादव मंगलवार को सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने साफ शब्दों में कहा- “यह हादसा कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ितों को न्याय मिलेगा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने हादसे को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए कहा कि वे खुद इस पीड़ा से पूरी रात बेचैन रहे।

पीड़ित परिवारों को राहत और सहायता

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को एक-एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज पूरी तरह सरकार कराएगी। इसके साथ ही हादसे के वक्त बहादुरी दिखाने वाले ऑटो चालक को पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई।

सख्त जांच के आदेश

सीएम ने एसीएस होम को निर्देश दिए हैं कि पूरी घटना की विस्तृत जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H