लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के डौंडीलोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित 120 सरपंचों को सालभर से काम नहीं मिला है. स्थिति से नाराज सरपंचों ने कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे, जहां जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात होने पर समस्या बताते हुए प्रस्ताव दिया.

यह भी पढ़ें : खराब सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन : युवक ने गड्ढों को पहनाई माला, नारियल चढ़ाकर की पूजा, जसगीत भी गाया, VIDEO वायरल

सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी से मुलाकात के दौरान बताया कि उन्हें निर्वाचित हुए एक साल होने जा रहा है, लेकिन उनके पंचायतों में कार्यो की स्वीकृति नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते गांवों में विकास कार्य रुका पड़ा है.

इस संबंध में उन्होंने कई बार जनपद सीईओ को भी अवगत कराया, लेकिन उनके ध्यान नहीं देने पर कलेक्टर के पास पहुंचे हैं. जिला पंचायत सीईओ सुनील चन्द्रवँशी ने बताया कि सरपंचों की मांगों को सुना है. जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.