East Coast Railway Train Cancellation: भुवनेश्वर. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने जाजपुर क्योंझर रोड और भद्रक सेक्शन के बीच सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्य के चलते ट्रेन संचालन में बड़े अस्थायी बदलावों की घोषणा की है.

ये बदलाव 16 से 22 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे, जिससे पुरी, कटक, हावड़ा और सिकंदराबाद को जोड़ने वाले कई प्रमुख मार्गों पर यात्रियों पर असर पड़ेगा.

Also Read This: धृतराष्ट्र से संन्यासी तक: बीजद की श्रीमयी मिश्रा ने उठाया नकली संन्यासियों का मुद्दा, पांडियन पर किया अप्रत्यक्ष कटाक्ष

East Coast Railway Train Cancellation

East Coast Railway Train Cancellation

ट्रेन रद्दीकरण (East Coast Railway Train Cancellation)

  • पुरी-जलेश्वर-पुरी मेमू (68442/68441) – 16, 19, 20 और 22 सितंबर (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) को रद्द.

अल्पकालीन समाप्ति और अल्पकालीन प्रस्थान (East Coast Railway Train Cancellation)

  • भद्रक मेमू (68424): 17 और 21 सितंबर को जाजपुर क्योंझर रोड पर अल्पकालीन समाप्ति होगी.
  • भद्रक-कटक मेमू (68423): इन्हीं तिथियों पर जाजपुर क्योंझर रोड से आरंभ होगी.
  • कटक-भद्रक मेमू (68438): 19 और 22 सितंबर को जाजपुर क्योंझर रोड पर अल्पकालीन समाप्ति होगी.
  • भद्रक-कटक मेमू (68437): इन्हीं तिथियों पर जाजपुर क्योंझर रोड से प्रारंभ होगी.

Also Read This: दूसरा बच्चा कहां है? जन्म के बाद जुड़वां में से एक बच्चा गायब, परिवार उमरकोट अस्पताल पर लगाया आरोप

पुनर्निर्धारित ट्रेनें (East Coast Railway Train Cancellation)

  • हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (12703): 17 और 21 सितंबर को 1 घंटा 30 मिनट पुनर्निर्धारित.
  • चेन्नई-हावड़ा एक्सप्रेस (12840): 18 और 21 सितंबर को 2 घंटे पुनर्निर्धारित.
  • पुरी-जयनगर एक्सप्रेस (18419): 19 सितंबर को 1 घंटा पुनर्निर्धारित.

यात्री सलाह: ईसीओआर ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन परिवर्तनों पर ध्यान दें और असुविधा से बचने के लिए तदनुसार यात्रा की योजना बनाएं.

Also Read This: Odisha News : प्रदेश में उर्वरक संकट को लेकर सड़कों पर उतरी BJD, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की हस्तक्षेप की मांग