Surama Padhy Unity Appeal: भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले मंगलवार को प्रमुख राजनीतिक नेता एक सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. इस बैठक का उद्देश्य सत्र को सुचारू और उत्पादक बनाना था.
विधानसभा सम्मेलन कक्ष में हुई इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने की. इसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. यह राज्य की राजनीति में एकता का दुर्लभ दृश्य था.
Also Read This: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 22 सितंबर तक जाजपुर-भद्रक रूट पर प्रभावित रहेगा संचालन

Surama Padhy Unity Appeal
बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, दोनों उपमुख्यमंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक, संसदीय कार्य और कानून मंत्री, विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कदम समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.
अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले सात दिवसीय सत्र में सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने में सहयोग करें.
Surama Padhy Unity Appeal. इस बीच, राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. बीजद विधायक दल की बैठक 17 सितंबर को शाम 5 बजे होगी. माना जा रहा है कि यह बैठक बहस, समीक्षा और राजनीतिक रणनीति तय करने पर केंद्रित होगी.
Also Read This: धृतराष्ट्र से संन्यासी तक: बीजद की श्रीमयी मिश्रा ने उठाया नकली संन्यासियों का मुद्दा, पांडियन पर किया अप्रत्यक्ष कटाक्ष
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें