Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने के निर्णय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विवाद की नई लकीर खींच दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस विवाद के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पीसीबी की यह मांग खारिज कर दी है।
पीसीबी ने ICC को लिखे पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया, तो पाकिस्तान अपनी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर देगा। ICC ने मामले की जांच के बाद पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं जाएगा। इसके साथ ही पायक्रॉफ्ट बुधवार, 17 सितंबर 2025 को पाकिस्तान और UAE के बीच ग्रुप चरण के अंतिम मैच में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत
यह विवाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान शुरू हुआ। PCB का आरोप है कि मैच के टॉस के समय एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा कि वे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। PCB ने इस कदम को क्रिकेट की भावना और ICC आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया।
इसके बाद पाकिस्तान टीम प्रबंधक नवेद चीमा ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भी शिकायत दर्ज कराई कि पायक्रॉफ्ट की सिफारिश के कारण दोनों टीमों की मैच शीट्स सामान्य प्रक्रिया के अनुसार कप्तानों के बीच नहीं बदली गईं।
भारतीय टीम का रुख
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत के बाद अपने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था।
PCB ने दी थी ये धमकी
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB ने ICC और ACC दोनों से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की। PCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह निर्णय क्रिकेट की भावना के खिलाफ है और मैच रेफरी को तुरंत हटाने की आवश्यकता है। ICC के इस फैसले के बाद यह स्पष्ट है कि PCB की धमकी के बावजूद पाकिस्तान अपनी टीम को टूर्नामेंट से बाहर नहीं करेगा और उनका अगला मुकाबला UAE के खिलाफ बुधवार को निर्धारित है।
इस विवाद ने एशिया कप 2025 में न केवल क्रिकेट की खेल भावना को सवालों के घेरे में ला दिया है, बल्कि टूर्नामेंट प्रशासन और मैच रेफरी की भूमिका पर भी बहस छेड़ दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H