रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में छतीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन गुरुवार शाम को विधानसभा के सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पद्मविभूषण तीजन बाई ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पंडवानी की प्रस्तुति दी. उन्होंने महाभारत की कथा को आकर्षक ढंग से पंडवानी के माध्यम प्रस्तुत किया.

राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडि़या, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने उनकी प्रस्तुति को देखा.

इस अवसर पर राज्यपाल ने तीजन बाई का सम्मान किया. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष महंत और मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर विधायक, विधानसभा के सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.