वाराणसी. यूपी में मानो कानून अब कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है. बानगी ऐसी कि आए दिन यूपी पुलिस आए दिन किसी न किसी को भिड़ती या पीटती नजर आ जाती है. जो न सिर्फ सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस वाले दावों की पोल खोल रही, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यूपी पुलिस और वकीलों के बीच जमकर झड़प हुई और फिर मारपीट हो गई. घटना में दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि कानून के रखवाले ही कानून का बंटाधार करने में उतारू हैं तो न्याय की उम्मीद किससे रखा जाएगा? सवाल तो ये भी कि क्या यही है प्रदेश के मुखिया का जीरो टॉलरेंस?
इसे भी पढ़ें- उनके पास विनाशकारी हथियार हैं, जो… राजा भैया के खिलाफ पत्नी भानवी सिंह ने PMO में की शिकायत, दी चौंकाने वाली जानकारी
बता दें कि पूरा मामला जिला कचहरी परिसर का है. जहां अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच किसी पुराने बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते पुलिस और वकीलों के बीच माहौल इतना गर्माया कि मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में बड़ागांव थाने में तैनात एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए मौत भी मंजूरः 6 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी 17 साल की किशोरी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें और फिर…
वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वकील पक्ष में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति सामान्य को करने की कोशिश की जा रही है. वहीं घटना को लेकर आम लोगों में भी खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें