Ashwin Purnima 2025: अश्विन पूर्णिमा 2025 कब ? तारीख, स्नान-दान मुहूर्त
अश्विन पूर्णिमा 6 अक्टूबर 2025 को है. इस दिन पूर्णिमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है.
इसे शरद पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन स्नान-दान और चंद्रमा की पूजा का महत्व है.
अश्विन पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर को दोपहर 12.23 से पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है और समाप्ति इसकी 7 अक्टूबर को सुबह 9.16 पर होगी.
अश्विन पूर्णिमा मां लक्ष्मी की जन्म तिथि है, इस दिन गंगा में अमृत तुल्य गुण होते हैं.
ऐसे मं गंगा में स्नान करने से पाप और ताप से मुक्ति, मोक्ष की प्राप्ति और सुख-समृद्धि मिलती है.
मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. अश्विन पूर्णिमा पर स्नान मुहूर्त सुबह 4.39 - सुबह 5.28.
अश्विन पूर्णिमा पर चांद पृथ्वी से बेहद करीब होता है, इस दौरान चंद्रमा से अमृत की वर्षा होने की मान्यता है.
इस दिन जो चांद की पूजा करता है या उसकी चांदनी में थोड़ी देर रहता है उसे निरोगी काया मिलती है.
अश्विन पूर्णिमा पर चंद्रमा शाम 5.27 मिनट पर होगा.
इस दिन जल में दूध, चावल और सफेद फूल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें और "ॐ सों सोमाय नमः का 108 बार जाप करें.