भारत के साथ सहज होते रिश्तों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कुछ ऐसा किया है जिससे भारत खफा हो सकता है. दरअसल, खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक अहम द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. इस मुलाकात में पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शामिल होंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की संभावना न्यूयॉर्क में इस महीने के आखिर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान होने की है.

यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब पहले जुलाई में जारी वक्ताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल था, लेकिन अब विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत की प्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा गया है. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका अहम मानी जा रही थी. इस फैसले से भारत के कूटनीतिक अहमियत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, खासकर तब जब अमेरिका-पाकिस्तान के बीच विशेष बैठक होने जा रही है.

शहबाज शरीफ की अमेरिका यात्रा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस वर्ष के संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 25 सितंबर को प्रधानमंत्री शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. इस मुलाकात में पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शरीक होंगे. दोनों नेताओं के बीच बहावलपुर हमले, पाकिस्तान में आई बाढ़, और कतर पर इजरायली हमलों के प्रभावों पर चर्चा होने की संभावना है.

पीएम मोदी UNGA की बैठक में नहीं होंगे शामिल

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह 23 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले वक्ता के रूप में ब्राजील के नेता संबोधन करेंगे, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे.

वक्ताओं की सूची में बदलाव की संभावना

जुलाई में जारी वक्ताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी का नाम 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करने के लिए शामिल था, लेकिन अब इसमें संशोधन कर विदेश मंत्री जयशंकर को प्रतिनिधित्व सौंप दिया गया है. इसके अलावा, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देंगे. यह सत्र 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विशेष बैठक के साथ शुरू होगा.

जून में मुनीर ने की थी ट्रंप से मुलाकात

इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में 18 जून 2025 को एक बंद कमरे में बैठक हुई थी. यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार था जब किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को इस स्तर पर बिना किसी नागरिक प्रतिनिधि की हैसियत से आमंत्रित किया गया था. इस बैठक को लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m